Translate

Monday, August 26, 2019

AC एवं RO सिस्टम से व्यर्थ बहती जल की बूंद बूंद को बर्तन में एकत्रित कर घरेलू कार्यों में इस्तेमाल करें

आसानी से उपलब्ध होने वाले जल को अनावश्यक न बहने दें

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश में एक अगस्त से 15 सितंबर तक चलाये जा रहे जलशक्ति अभियान के भौतिक सत्यापन और बेहतर कार्य करने के उद्देश्य से जलशक्ति अभियान की निगरानी को आई केंद्र सरकार की टीम ने वृहस्पतिवार को जिला सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में किया।आयोजित कार्यशाला में उपस्थित प्रतिनिधियों ने जलशक्ति अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्य से रूबरू कराते हुए जल संरक्षण एवं अनावश्यक रूप से बहते हुए पानी का सदुपयोग किये जाने से संबंधित व अन्य सुझाव प्रस्तुत किये।प्रमुख समाजसेवी नितेश अग्रवाल ने यमुना किनारे स्थित ग्राम चन्द्रवाड़ में विभिन्न स्थानों को चिन्हित करते हुए छोटे छोटे तालाब और 4x4 का नाला तैयार कर सभी को यमुना नदी से जोड़ने तथा विदेशी बबूल के स्थान पर छायादार, फलदार व सुगन्धित पौधों से क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किये जाने का सुझाव प्रस्तुत किया। निरन्तर हो रही जल की बर्बादी की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए स्काउट गाइड के प्रतिनिधि ने ज्यादातर उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गए एयर कंडीशनर व आर.ओ. वॉटर सिस्टम से रिसने वाले बूंद बूंद पानी को बर्तन में एकत्रित कर आवश्यक रोजमर्रा के कार्यों में प्रयोग करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का सुझाव प्रस्तुत किया।जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने जल संचयन के लिये योजनावद्ध तरीके से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से सूखे व बंद पड़े कुओं और पवित्र कुंडों का पुनः जीर्णोद्धार कर वाटर रिचार्ज के लिए प्रयोग किये जाने का सुझाव दिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से रेड टेप मूवमेंट के संस्थापक/सहायक निदेशक बचत एवं पर्यावरण प्रेमी प्रभात मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक रीतू गोयल, कमल कुमार (आरसेटी) सहित प्रमुख समाजसेवी नितेश अग्रवाल, प्रवीन कुमार शर्मा (सचिव - जनआधार कल्याण समिति), एन. सी. सी., स्काउट व अन्य संस्थाओं से सामाजिक कार्यकर्ता व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: