Translate

Saturday, August 31, 2019

राज्यमंत्री ने रोड हादसे मे बुरी तरह घायल दो लोगो को पहुंचाया अस्पताल


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । इसे इन्सानियत  के तराजू मे भी तौला जाए तो कम है जैसा कि उन्नाव से गुजरते वक्त हाल ही मे उ प्र के विधान सभा मे राज्यमंत्री के पद पर आसीन नीलिमा कटियार ने की मदद, सड़क किनारे पड़े उन बाइक सवार 2 घायलों की जिन्हे राज्यमंत्री जानती भी नही पर उन की मदद की, मंत्री नीलिमा कटियार ने अपने साथ चल रही स्कॉर्ट की मदद से पहले घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया बाद में उन्हे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची राज्यमंत्री, कानपुर से लखनऊ कार्यालय जा रहीं थीं राज्यमंत्री नीलिमा कटियार।

No comments: