Translate

Thursday, August 29, 2019

राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने राजकीय इण्टर कालेज में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी बच्चों को अपने हाथों से एल्बेन्डाजोल की टेबलेट वितरित किये। उन्होंने कहा कि यह टेबलेट 2 वर्ष से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा खिलाई जा रही है। यह दवा हर 6 माह के अन्तराल में खिलाई जाती है। श्री सिंह ने कहा कि यह दवा जिले के सभी प्राइवेट, माध्यमिक, प्राइमरी स्कूलों व आँगनबाड़ी केन्द्रों तथा मदरसों के बच्चों को खिलाई जा रही है। ताकि बच्चों को कृमि मुक्ति किया जा सके। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अनुरोध किया कि अपने घर-अपने वातावरण को साफ-सुथरा रखें। अपने बच्चों को षौच व खेलने कूदने के बाद हाथ धोने की सलाह दें, तथा नाखून काटने, खाना खाने से पहले हाथ धोने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को नंगे पैर न घूमने दें। ताकि बच्चों को गन्दगी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि विद्यालय में पठन-पाठन के साथ शारीरिक शिक्षा व नियमित व्यायाम करने के लिए बच्चों को प्रेरित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0आर0पी0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार आर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पंकज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: