शाहजहाँपुर।। विगत रात्रि जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अपने कार्यों में रूचि लाए। विभागीय कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारियों को कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना में पात्र लाभार्थियों के भुगतान में लापरवाही किये जाने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी निगोही, मदनापुर और जिला महिला चिकित्सालय के सी0एम0एस0 को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि एच0बी0एन0सी0 कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0एन0सी0 वार्ड में एल0ई0डी0 ब्लाक मदनापुर, सिंधौली, खुटार, जलालाबाद, काॅट में स्थापित नहीं किये गये। इस सम्बन्ध में उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद स्तर से एल0ई0डी0 क्रय कर सम्बन्धित ईकाइयों के प्रभारियों द्वारा भुगतान व स्थापित किये जाने हेतु निर्देशित किया। श्री सिंह ने कोल्ड चयन सी0एच0सी0 ददरौल में स्थापित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0रावत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार आर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment