आगरा।। जनपद में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा को समूचे देश के सभी जिला मुख्यालयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी, मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री जी, शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया था। जिलाध्यक्ष मुकेश डागुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंंघ, आगरा के जिला व ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ पूरे जनपद-आगरा से आये शिक्षक साथियों ने बडी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर माननीय प्रधानमंत्री, मानवसंसाधन विकास मंत्री, माननीय मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित करते हुए आगरा जिलाधिकारी श्री एन जी रवि कुमार जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की प्रमुख मांगे रही कि नवीन पेंशन योजना शिक्षकों के लिए अहितकारी है अतः नवीन पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना पुनः प्रतिस्थापित की जाये, शिक्षा में तदर्थवाद समाप्त किया जाये। शिक्षकों का चयन व नियुक्त स्थाई आधार पर हो, प्रारंभिक शिक्षा का स्वरुप यथावत रखा जाये।। अव्यवहारिक प्रयोग बंद किये जायें व संपूर्ण देश में सेवानिवृत्त की आयु, सेवा शर्तें, वेतनमान एवं भत्ते आदि केन्द्र के समान रखे जायें।।और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतः मुक्त रखा जाये, प्राथमिक विद्यालयों में कक्षावार शिक्षक दिये जायें, केन्द्र सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षा के लिए दिया गया बजट प्राथमिक शिक्षा पर ही व्यय किया जाये एवं प्राथमिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए पदोन्नति के अवसर नगन्य हैं, यही नहीं सेवाकाल में अतरिक्त योग्यता/विशिष्ट योग्यता हासिल करने वाले शिक्षकों के लिए career Advancement Scheme का अभाव है अतः प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र में पदोन्नति एवं समुचित प्रोत्साहन योजना/प्रणाली विकसित की जाये और MDM का संचालन से शिक्षकों को मुक्त रखा जाये तथा बेसिक शिक्षकों को विधान परिषद में प्रतिनिधित्व दिया जाए । वही ज्ञापन में इन मांगों के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदु भी शामिल किए गए।प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रुप से मुकेश डागुर जिलाध्यक्ष, अभय यादव जिला महामंत्री, हरेश चौहान, मनोज परिहार, कीर्ति पाल, सतेंद्र चाहर, दिलावर चौधरी, मुकेश चौधरी, डॉ रानी परिहार, अजीत नौहवार, मुकेश वर्मा, भवदीय त्यागी, विवेकानंद शर्मा, भारती होल्कर, हरेंद्र इन्दौलिया, रंजना सोलंकी, दिग्विजय पचौरी, नूपुर दीक्षित, गुड्डू कुमार, सत्यवीर चाहर, रामवीर सिंह, किशन गुप्ता, भूपेंद्र, यतेंद्र पाल आदि शिक्षक साथी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment