डलमऊ, रायबरेली।। मुख्यमंत्री अपनी सरकार को साफ-सुथरी स्थापित करने के लिए भले ही कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ सरकार के अधीनस्थ सरकार की छवि को उतनी ही तेजी से धूल ध्रसित कर रहे हैं डलमऊ तहसील क्षेत्र के कुटिया चौराहा भरसना पर लगभग 1 सप्ताह से नाले का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों द्वारा जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उक्त ग्राम सभा में लाखों रुपए की लागत से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है ठेकेदारों द्वारा नाले का निर्माण टेढ़ा मेधा कराया जा रहा है स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों से भी की है स्थानीय निवासी राजेंद्र सोनकर विजय सैनी बिरेंद्र विनोद ने बताया कि नाले का निर्माण सामग्री में पीली ईट एवं 1२ ,1 का मसाला प्रयोग किया जा रहा है इसके बावजूद भी ठेकेदारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है विभागीय सूत्रों की मानें तो नाली निर्माण कार्य के पूर्व विभागीय अधिकारियों ने कार्यवाही ना करने के नाम पर पहले ही मोटी रकम ले चुके हैं 1 सप्ताह से मानक विहीन हो रहे निर्माण कार्य की जांच पड़ताल करने के लिए कोई विभागीय अधिकारी निर्माण स्थल पर नहीं पहुंचा इससे प्रतीत होता है कि मानक विहीन हो रहे नाले के निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारी भी कहीं ना कहीं से संलिप्त हैं जिनके संरक्षण में यह मानक विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment