Translate

Thursday, August 29, 2019

थाना सुरीर में दंपति ने अपने ऊपर पैट्रॉल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया ,दोनो की हालात गम्भीर

मथुरा।। जनपद के थाना सुरीर निवासी दंपति कस्बा सुरीर के ही एक दबंग से परेशान होकर कई दिन से थाने के चक्कर लगाने के बाद जब सुनबाई नही हुई तो दंपति ने थाना सुरीर परिसर में ही कार्यलय के समक्ष पेट्रोल डालकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया। दंपति द्वारा आत्मदाह किए जाने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिसकर्मियों द्वारा दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार सुरीर के रहने वाले जोगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती पिछले काफी लंबे अरसे से थाने के चक्कर काट रहे थे सुरीर का ही रहने वाला एक दबंग उन्हें आए दिन मारपीट और गाली गलौज करता था जिसकी शिकायत उन्होंने पूर्व में भी कई बार की थी आज दबंग द्वारा उन्हें फिर एक बार गाली गलौज की गई जिसकी शिकायत लेकर दंपति थाने पहुंचे लेकिन थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई इससे क्षुब्ध होकर दोनों पति पत्नी ने थाने में ही अपने आप को आग के हवाले कर दिया। थाने में दंपति द्वारा आग लगाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों दंपत्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है इस घटना के बाद दंपति के परिजन और पड़ोसी भी थाने पहुंच गए। दम्पति के परिजनों ने सुरीर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सूचना पर एसएसपी मथुरा शलभ माथुर सहित कई सर्किल का फोर्स थाने पर पहुंच चुका है।फिलहाल तुरंत कार्यवाही करते हुए एसआई दीपक नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। और आत्मदाह करने वाली दंपत्ति को नियति हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

ब्यूरो समाचार मथुरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: