Translate

Tuesday, August 20, 2019

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा पर डॉक्टर एस के चक ने किया औचक निरीक्षण


रायबरेली ।। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जतुआ टप्पा रायबरेली  को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ यश के चक एवं डॉ नागेंद्र प्रसाद ने किया । रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के सिंह के निर्देशन पर रायबरेली के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हफ्ते वार खुद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जाकर मरीजों का इलाज करेगे, इसी क्रम में आज जतुआ टप्पा में डाक्टर  यश के चक के द्वारा 20 मरीज एवं डॉ नागेंद्र प्रसाद के द्वारा 22 मरीजों को देखा गया ।  जतुआ टप्पा में औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टर का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया गया और फार्मासिस्ट से दवा संबंधित चेक लिस्ट मांगी गई, तत्पश्चात डॉक्टर यस के चक के द्वारा सप्ताहिक ए एन एम बैठक में प्रतिभाग किया ए एन एम बैठक में सभी  को टीकाकरण से संबंधित विशेष जानकारियों से अवगत कराया जिसमें नसबंदी के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जन जागरूक करें ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को मिले। आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभ मिल सके ताकि कोई लाभार्थी इससे वंचित ना रहने पाये। चिकित्सालय परिसर के अंदर साफ सफाई पर डॉ एस के चक ने विशेष परीक्षण किया और पाया कि चिकित्सालय की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में काफी गंदगी पाई गई जिसके लिए डॉक्टर एस के चिकने काफी रोष व्यक्त किया और सफाई कर्मचारी को विशेष हिदायत दी गई । जेएसवाई से संबंधित जानकारी आतिफ खान बी ए एम से ली गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 01/ 04/ 19 से अब तक कुल 648 प्रसव हुए जिसके सापेक्ष में 628 लाभार्थियों का भुगतान किया जा चुका है एवं 20 लाभार्थियों  का भुगतान शेष है । इस मौके पर अधीक्षक - डॉक्टर बृजेश कुमार, अमरेश त्रिपाठी - ब्लॉक मॉनिटर, छोटेलाल - बीपीएम, सुनील कुमार गुप्ता - बीसीपीएम उपस्थित थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: