Translate

Wednesday, August 28, 2019

कुपोषण से निजात दिलाने के लिए पोषण वाटिका की स्थापना


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर। चेनई डा0 स्वामीनाथन रिसर्च फाउण्डेशन के तत्वावधान मे दिलीपनगर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे कुपोषण को लेकर गहन चर्चा हुई जिसमे खासतौर पर शरीर को किन पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है की पूर्ति पर स रि से चेनई के निदेशक डा0 जी एन हरिहरन ने अपने शब्दो मे विचार प्रगट किया। उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए एक पोषण वाटिका का होना बहुत जरूरी है और वह निकट भविष्य मे इस केन्द्र मे खोल दी जाएगी जिसके माध्यम से किसानो को पोषक तत्वों की मालूमात हो सकेगी। इसी क्रम मे सी एस ए के निदेशक  ने उपस्थित किसानो को बताया कि  करौदा, कटहल,बैगन मे विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है,तो केला,पपीता,बेल मे विटामिन सी होता है मानव शरीर को यदि पोषक तत्व मिलते रहे तो वह कभी बीमार ही नही होगा।ऐस मौके पर प्रषार निदेशक डा0धूम सिंह,के नाक के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने अपनी कृषि सम्बन्धित जानकारी किसानो मे प्रेषित की आज सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम को लेकर किसानो मे खासा उत्साह देखा गया। डा0राजेश,डा0अरविन्द,प्रमोद कुमार आदि मूंद थे।

No comments: