Translate

Friday, August 30, 2019

जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्य एवं कृषि विभाग तथा मुख्यमंत्री सहित किसान दुर्घटना बीमा की समीक्षा बैठक ली


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों एवं कृषि विभाग तथा मुख्यमंत्री सर्वहित किसान दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य धीमी गति से किये जा रहे है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में गति लायी जाए। अधिशाषी अभियंन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्माण कार्यों के किसी कार्य के बारे में पूर्ण जानकारी न रखने तथा बैठक में निर्माण कार्यों के फोटोग्राफ प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि कहा कि इन्देपुर गौशाला निर्माण, ददरौल, कटरा, पुवायाॅ में पुलिया निर्माण सहित विभिन्न निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सूचना संकुल भवन के सम्बन्ध में कहा कि संकुल भवन का निर्माण तत्काल प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत उन पात्र छूटे हुए किसानों को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सर्वहित किसान दुर्घटना बीमा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि किसान सर्वहित दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत पात्रों को जल्द से जल्द लाभ दिया जाए। दुर्घटना बीमा से सम्बन्धित कोई भी प्रकरण लम्बित नहीं रहना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित बीमा कम्पनी व अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त2019 को हुए सड़क दुर्घटना में तहसील सदर के 07 दावे तथा तिलहर के 02 दावों को स्वीकृति करते हुए सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि 03 सितंबर 2019 दिन मंगलवार को प्रत्येक दशा में भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर श्री वेदपाल सिंह चैहान, उपजिलाधिकारी तिलहर श्री मोइनुल इस्लाम, उपजिलाधिकारी कलांन श्री सुरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री सतीश पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: