मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर । समाज पीडितो की समस्याओ को लिखना पत्रकार का दायित्व है और ये सभी जानते है।पर अराजक और समाज विरोधी अपराध प्रवृत्त लोग बस अपने स्वार्थ को सामने रखते हुए इन समाज सेवी शान्ति दूतों को अपने रास्ते से हटाना जरूरी मानते है ।उन्ही सच्चाई को उजागर करने का खामियाजा सहारनपुर के पत्रकार आशीष कुमार श्रीमान और उनके छोटे भाई आशुतोष की हत्यारों ने गोली मार दी। हालात यह है कि पुलिस द्वारा नामजद रपट लिखने के बावजूद पुलिस द्वारा अबतक आरोपियों को गिरफ्तार न किया जाना पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न उठ रहा है।मुद्दे को लेकर कानपुर ग्रामीण प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व मे श्यामा सिंह, मनोज कुमार,आनन्द तिवारी,आदि पत्रकार प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक छह सूत्री माग पत्र बिल्होर के उप जिलाधिकारी को सौपा।माँग पत्र मे मक्तूल आशीष के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट्रेक कोर्ट मे मुकदमा चलाया जाने, पीडित परिजनों को पचास लाख रूपये का मुआवजा दिया जाने, परिवार मे योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने,प्रदेश के पत्रकार समुदाय को दश लाख का बीमा किये जाने, पत्रकारों को उनकी सुरक्षा के लिए असलहा दिया जाना वह भी बाकायदा लाइसेंस के साथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाए। वरना पत्रकार समाज न्याय पाने के लिए आन्दोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर हो जाएंगा। यह कहना गलत न होगा कि मीडिया ही है जो सरकार के जन उपयोगी योजनाओ को जन सामान्य तक पहुंचाने का बहुउपयोगी काम चौथा खम्बा कहलाने वाला मीडिया ही हर तरफ से असुरक्षित रहता है।
No comments:
Post a Comment