लालगंज रायबरेली।। कुडवल गांव मे मोबाइल टावर ठीक करने वाले मैकनिको को मारपीट कर घायल करने के मामले मे पुलिस की जांच तेजी से चल रही है। शनिवार को लालगंज पुलिस ने मुकदमे मे दर्ज अज्ञात लोगो मे से एक नाम का खुलासा करते हुये उसे पकडकर जेल भेज है।प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि कुडवल गांव के पूर्व प्रधान दिनेश मिश्रा के पुत्र शशांक नरेन्द्र देव मिश्रा उर्फ अंशु मिश्रा को भी फसाद करने के मामले मे आरोपी बनाये गये है। अंशु मिश्रा के खिलाफ पूर्व की धाराओ के साथ साथ 7सीएलए भी पुलिस ने लगा दिया है।उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भीरा गोविन्दपुर एयरटेल का टावर ठीक करने गये मैकनिको पर बच्चा चोर का आरोप लगाकर भीड ने जमकर मारा पीटा था।मामले मे पुलिस ने लखनऊ निवासी अमित वर्मा की तहरीर पर 9 नामजद सहित दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।गुरूवार को पुलिस ने 6 लोगो को जेल भेजा था।शनिवार को प्रकाश मे लाये गये आरोपी आंशु मिश्रा को भी जेल भेज दिया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment