Translate

Thursday, August 29, 2019

तहसील कलान में स्वास्थ्य विभाग की टीम चेकिंग के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों से कर रही धन उगाही


कलान, शाहजहाँपुर।। तहसील कलान में स्वास्थ्य विभाग की टीम चेकिंग के नाम पर झोलाछाप डॉक्टरों से धन उगाही करती नजर आ रही है। झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा हर महीने स्वास्थ्य विभाग को पहुंचती है मोटी रकम. इसलिए झोलाछाप डॉक्टरों पर नहीं होती है कोई भी कार्रवाई झोलाछाप डॉक्टर बेरोकटोक के मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते है। झोलाछाप डॉक्टरों के पास नहीं तो कोई डिग्री है  और ना ही कोई चिकित्सा का  अनुभव सर्टिफिकेट फिर भी बड़े पैमाने पर मरीजों के लिए खोले हुए हैं एक्स-रे  पैथोलॉजी , झोलाछाप डॉक्टरों का कहना है कि हम तो सीएमओ साहब को तथा स्वास्थ्य विभाग को देते हैं मोटी रकम इसलिए हमारा कुछ भी नहीं होगा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: