Translate

Wednesday, August 28, 2019

धान की बोरियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा


महराजगंज,रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के  महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित रामपुर खास गांव के पास गड्ढों में तब्दील हाईवे पर  महराजगंज की तरफ से जा रहा धान की बोरियों से लदा एक ट्रक अनियंत्रित  होकर पलट गया  जिससे धान की बोरियां  काफी मात्र मे क्षतिग्रस्त हो गई। बताते चलें कि महराजगंज की तरफ से जा रहे यूपी 33 टी 7399 ट्रक जिस पर धान की बोरियां  लदी थी गड्ढों में तब्दील महराजगंज हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित रामपुर खास के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे  धान से भरी बोरियां भी क्षतिग्रस्त हो गई गली मत की कोई हताहत नहीं हुआ   गौरतलब हो कि गड्ढों में तब्दील हाईवे को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च पदस्थ अधिकारियों से शिकायत भी की परंतु निराशा ही हाथ लगी जिसके चलते आये दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं और योगी सरकार की  गड्ढा मुक्त सड़को की भी पोल खुल रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: