Translate

Monday, August 19, 2019

पेड वास्तव मे मानवता के पोषक है : हिमांशु गुप्ता


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर तहसील के उत्तरीपूरा स्थित यस यन किड्स एजुकेशन सेंटर में उपजिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता और चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह के द्वारा किया गया ब्रक्षरोपण हिमांशु जी ने अपने संक्षिप्त संबोधन मे कहा पेड हमारे लिए जीवन उपयोगी आक्सीजन प्रदान करते है लिहाजा पौधो का लगाया जाना विश्व के लिये बहु उपयोगी है । प्रयास यह भी किया जाए पेड़ो को न काटा जा सके।उनके विचारो को लोगो द्वारा खूब पसंद भी किया गया।

No comments: