आगरा।। जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत सिकन्दरा के तालाब क़ो किया गया साफ जल यद्पि शीतल होता है तथा आज जल के करण समाज का ताप बढ़ रहा है नीति आयोग ने आगरा मेँ 2020 तक भूगर्भ जल समाप्त हो जाने की चेतबनी ने आगरावासियों की नींद उड़ा दी है हम अपने प्रयासों से इस विकट स्थिति का सामना कर सकते है इसी क्रम मेँ संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम तालाबों क़ो साफ कर उसमे वर्षा जल संचयित कर भूगर्भ जल स्तर क़ो बेहतर करने की दिशा मेँ कार्य कर रहे आगरा नगर निगम की टीम तालाबों क़ो कचरा मुक्त कर उसकी तलहटी साफ कर तालाब की जल समाहन की क्षमता बढ़ाकर अतिरिक्त जल ग्रहण क्षमता विकसित कर रही है क्योर टीम सामुदायिक जागरूकता की मुहिम चलाकर जल क़ो संग्रहीत करने व जल निधि क़ो प्रदूषित न करने हेतु जागरूकता कार्यकम कर रही है इसी क्रम मेँ आज नारायणी देवी कॉलेज के पीछे सिकन्दरा वाले तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर तालाब की सफाई की गईं जिससे तालाब क़ो प्रदूषित मुक्त किया जाये स्वच्छता कार्यकम मेँ नगर निगम से राघवेंद्र शर्मा व अरुन जी ने स्वच्छता टीम क़ो दिशा निर्देश दिया ।क्योर टीम से शैलेंद्र जी ने लोगो क़ो वॉटर हार्वेस्टिंग और रिचार्ज व जल सरंक्षण क़ो लेकर जागरूक किया गया।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment