Translate

Thursday, August 29, 2019

पोषण माह की गतिविधियों के संबंध में जिला अधिकारी ने बैठक ली



शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पोषण माह की गतिविधियों के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार बैठक आहूत की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह का शुभारम्भ 01 सिम्बर, 2019 से किया जा रहा है, जो 30 सितम्बर, 2019 तक अभियान के रूप में चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान की गतिविधियों को अपडेट नोडल विभाग द्वारा किया जायेगा। जिसका कंट्रोल रूम जिला स्तर पर बनाया जायेगा। मानीटरिंग मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जायेगी। इस अभियान के अन्तर्गत 01 सितम्बर, को वजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। जिसमें जनपद के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों पर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आँगनबाड़ी केन्द्रों की वजन मशीनों सत्यापन कर लें। जिन आँगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन ठीक नहीं है वहाँ पर नयी वजन मशीन पहुँचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका बनायी जायेगी। जिलाधिकारी ने डी0सी0मनरेगा को निर्देष दिये है कि जनपद के सभी विद्यालयों व आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण वाटिका बनाये जाने हेतु मनरेगा के माध्यम से गड्ढे की खुदाई का कार्य प्रारम्भ कराकर जल्द से जल्द समस्त औपचारिकताएँ पूर्ण कर लें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि सुपोषण वाटिका की देख-रेख विद्यालयों के अध्यापकों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह के अन्तर्गत सुपोषण ऊपरी आहार, सुपोषण स्वास्थ्य मेला, बचपन दिवस, सुपोषण गूंज, किशोरी दिवस, पोषण फेरी, ऊपरी आहार पुस्तिका पर चर्चा, किशोरी प्रभातफेरी, बाल सुपोषण उत्सव, ममता दिवस, अन्नप्रकाश दिवस, लाडली दिवस, गोद भराई दिवस सहित विभिन्न दिवसों में स्वास्थ्य से सम्बन्धित जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर, जिला विकास अधिकारी श्री सतीष मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री ज्योति शाक्य, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: