मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।बिठूर आज कृष्ण पक्ष भादो अमावस्या व कुसा अमावस्या को बिठूर तीर्थ पर गंगा स्नान के लिए दूर-दराज के जिलों से आए हजारो भक्तों का जनसैलाब हर-हर गंगे हर-हर महादेव के जयकारों के साथ किया गंगा स्नान व दान वही दुकानों में भी खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि से बिठूर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह करते रहे गंगा घाटों का निरीक्षण घाटो पर मौजूद रही पुलिस वा गंगा सुरक्षा दल के सदस्य भी घाटों का करते रहे नाव से निरीक्षण गं ज जी सु दल नाव से पेट्रोलिग कर स्नानार्थियो को गहरे पानी मे उतरने से आगाह भी करते रहे।साथ ही थाना प्रभारी भी घाटो पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया।
No comments:
Post a Comment