मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर जल संस्थान, जल निगम, और नगर निगम की कार्य को लेकर उदासीनता का नतीजा एक स्कूल बस इन्द्रानगर के शुभ संस्कार गेस्ट हाउस निकट सीवर लाइन के लिए खोदे गए नाले मे बुरी तरह फंस गयी। स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चे मे बैठे थे बस को नाले से किसी तरह बाहर निकल वाया गया। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने सम्बन्धित सूचना तत्काल विभागो को दी पर निरंकुश विभाग के अधिकारियो ने मानो काम न करने की कसम खा ली है। जल निगम के अभियन्ता का कहना है कि सीवर लाईन 2020 तक डाली जा सकेगी तो क्षेत्र वासी क्या तब तक इन्तजार करेगे कुल मिलाकर तीनो विभाग काम का ठुकरा और कब तक एक दूसरे पर फोडते रहेंगे ।
No comments:
Post a Comment