Translate

Monday, August 26, 2019

युवा सेवा समिति द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


आगरा।। युवा सेवा समिति नगला रामबक्स  एत्मादपुर एवं रॉयल एकेडमी के द्वारा  दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन नगला रामबक्स एत्मादपुर आगरा में किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर सपा नेता राकेश यादव ने किया 2 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान गियासिया नगला गुरुदयाल धौर्रा, 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान योगेंद्र सिंह कुतक पुर  ,द्वितीय स्थान पर नीरज , तृतीय स्थान पर पवन गोला नूरपुर, 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अंशु ठाकुर, द्वितीय स्थान पर देवेंद्र मामा नगला रामबक्स, तीसरे स्थान पर सतेन्द्र नगला रामबक्स आदि कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रहे रंजीत सर ,उमेश वकील साहब, वीरपाल, श्रीपाल ,मनोज यादव, शांति सरुप, बनवारी लाल, पुजारी महाराज ,श्रीपाल, के पी यादव, हाकिम सिंह, श्याम यादव,नारायन यादव, अनिल यादव आज इनाम में एक कट्टा एवं बंटी शील्ड 500 रुपये प्रथम स्थान को दी गई द्वितीय स्थान वाले को एक बाल्टी शील्ड 500 रुपये एक पुस्तक तृतीय स्थान वाले को एक बाल्टी शील्ड दी गई।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: