आगरा।। जल शक्ति अभियान जनपद में जल संरक्षण के प्रयासों क़ो गति दे रहा है अभियान जल निधियों के संरक्षण से लेकर जल बचाव व वर्षा जल पुनः भरण क़ो प्रोत्साहित कर रहा है इसी क्रम में संस्था क्योर इंडिया व आगरा नगर निगम के सयुक्त प्रयास से जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल जागरूकता व जल निधियों क़ो साफ करने का कार्य किया जा रहा है आज क्योर टीम के द्बारा आज यह कार्यक्रम वार्ड 22 स्थिति शौहल्ला आगरा में समाज के लोगो क़ो फिल्म शो के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया तथा लोगो द्वारा जल बचाव व संरक्षण हेतु शपथ ली गईं लोगो क़ो तलाब का सरंक्षण क़ो लेकर जागरूक किया गया कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो के लोगो क़ो भागीदारी रही युवाओ ने दिखया वॉटर हार्वेस्टिंग क़ो लेकर कहा की हम लोग वॉटर हार्वेस्टिंग भी करेगे और कई घरो कार्यक्रम में क्योर इंडिया से दुर्गेश जी हरेंद्र कुमार व शेलेन्दर जी उपस्थित रहे थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment