Translate

Tuesday, August 20, 2019

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 79 शिकायतें प्राप्त हुई 05 शिकायतों का निस्तारण


शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा व प्रभारी जिलाधिकारी श्री अमर पाल सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में आयोजित किया गया, जिसमें 79 शिकायतें प्राप्त हुई 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। उन्होंने समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएँ सुनते वक्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि फरियादियों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों को अधिकारी समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें। शिकायतों का निस्तारण करते वक्त सम्बन्धित शिकायतकर्ता से वार्ता कर सन्तुष्टि जरूर प्राप्त कर लें। पुलिस विभाग की प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता के पास जाकर उसे संतुष्ट कराकर ही षिकायत का निस्तारण करें। ताकि शिकायतकर्ता को दोबारा उसी शिकायत को लेकर न आना पड़े। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0पी0 रावत, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: