रायबरेली।। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में चोर,उचक्कों ने अपनी आमद दर्ज करा दिया है।उच्चको ने दूसरे दिन फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल की छोड़ो मुकदमा दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझ रही है। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के सराय दिलावर गांव निवासी संतोष कुमार पुत्र बदलू साइकिल से अपनी बीमारी का इलाज कराने हेतु सीएचसी डलमऊ आए हुए थे।वह साइकिल को परिसर में खड़ी करके दवा लेने चले गए थे,कुछ देर बाद दवा लेकर साइकिल के पास पहुंचे थे तो वहां पर साइकिल नही थी।सन्तोष ने आसपास साइकिल को तलाश किया किंतु कहीं भी साइकिल नही मिली।भुक्तभोगी संतोष कुमार ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी लेकिन कोतवाली पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा। वही एक दिन पहले भी तहसील गेट के सामने से उचक्कों ने काली कलर की स्प्लेंडर बाइक को भी पार कर दिया था।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment