Translate

Thursday, August 29, 2019

परिवार न्यायालय में अनीता तिवारी बनी परिवार कल्याण विशेषज्ञ

       
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बालकल्याण न्याय पीठ की पूर्व सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी द्वारा विगत 25 वर्षों से समाज एवं बाल एवं महिलाओं  के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य व महिलाओं के बारे में अच्छी समाज हित भारत निर्माण में दिए गए योगदान को देखते हुए संस्था द्वारा पूर्व बाल कल्याण समिति की सदस्य अनीता तिवारी को परिवार न्यायालय में परिवार कल्याण विशेषज्ञ बनाया गया जिस पर समाज सेवियो ने उन्हें बधाई दी यह पद उनकी योग्यता को देखते हुए माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर के आदेश पर यह नियुक्ति की गई इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि बाल कल्याण न्याय पीठ की पूर्व सदस्य श्रीमती अनीता तिवारी को परिवारिक वादों के निस्तारण हेतु परिवार कल्याण विशेषज्ञ बनाने के पीछे मुख्य कारण उनका इसी क्षेत्र में विगत 25 वर्षों का अनुभव है और साथ ही परिवार वादों के प्रयास को सफल बनाना है व प्रत्येक बुधवार को पारिवारिक न्यायालय में मध्यस्थता केंद्र में बैठक करेंगी और परिवारों के प्रति चल रहे विवादों का निस्तारण कर परिवार को खुशहाल बनाने के लिए प्रयास करेंगे आज 3 वादों का निस्तारण के द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी सामान्य रेलवे चाइल्डलाइन धर्मेंद्र कुमार ओझा समय चाइल्डलाइन प्रतीक धवन गौरव सचान दीक्षा तिवारी संजुला तिवारी मंजुला तिवारी शिवानी शेरवानी रुमान जावेद रीता सचान आशा सचान संगीता सचान सतीश चंद गुप्ता उमाशंकर दिनेश सिंह अमिता तिवारी सुषमा शुक्ला मंजू लता दुबे आदि लोग पहुंचकर शुभकामनाओं के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

No comments: