शाहजहाँपुर ।। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में 01 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची के संदर्भ में सत्यापन का कार्य किया जायेगा। इस अवधि में एक सामान्य मतदाता भी अपनी मतदाता सूची की प्रविष्टि का निम्न प्रक्रिया के अन्तर्गत ऑन-लाइन/आफ-लाइन सत्यापन कर सकता है। एन0वी0एस0पी0 पोर्टल, जनसुविधा केन्द्र पर मतदाता वोटर हेल्पलाइन 1950 पर काॅल करके सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (उप जिलाधिकारी) कार्यालय के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर जनपद स्तर पर हेल्पलाइन के रूप में निम्नप्रकार दूरभाष पर काॅल करके भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। समस्त नागरिकों से अपील की जाती है कि वे मतदाता सूची के संशोधन कार्यक्रम सम्बन्धी राष्ट्रीय कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करते हुए लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment