Translate

Wednesday, August 28, 2019

युवकों की पिटाई के मामले में 6 को भेजा जेल



डलमऊ रायबरेली।। डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे गडरियन पखरौली के पास रविवार को बच्चा चोरी के शक में दो युवकों की ग्रामीणों के द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसमें युवकों को बचाने में आई पुलिस को ग्रामीणों से बचाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी आक्रोशित भीड़ ने पुलिस से भी हाथापाई की पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों युवक बकरी खरीदने का व्यापार करते हैं पुलिस ने उनको उपचार के उपरांत छोड़ दिया किंतु युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर ग्रामीणों की धरपकड़ शुरू कर दी थी बुधवार को पुलिस टीम के द्वारा परवेश पुत्र सुखलाल निवासी पुरे शिकवारन प्रमोद पुत्र रामभरोसे निवासी पुरे शिकवारन विजय पुत्र ककोरे पूरे डेरा पखरौली धर्मेश कुमार पुत्र जगदीश निवासी पुरे डेरा मोहित पुत्र राम सुमिरन फुलवारी रायपुर टप्पा हवेली एवं अजय पुत्र रमेश प्रसाद निवासी पुरे शिकवारन को आईपीसी की धारा 147 148 323 504 506 307 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस द्वारा की जा रही धरपकड़ से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बेकसूर लोगों को जेल भेज रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: