Translate

Tuesday, August 27, 2019

गणेश जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर 2 सितम्बर से 10 दिन चलेगा


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बालगंगाधर तिलक प्रायोजित गणेश उत्सव अब महाराष्ट्र की धरोहर नही अपितु उत्तरप्रदेश में भी यह उत्तशव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है मिट्टी एवं अन्य सामग्री से मूर्तयो का निर्माण होता है और इन निर्मित विग्रहो को गणेश उत्सव समिति भारी दामों मे खरीद कर क्रतिम  पाण्डालो मे सजाते है श्रगार करते है महाराष्ट्र के प्रकाश खरवडकर एक ऐसे सज्जन भी है जो प्रति वर्ष सैकड़ो की तादाद मे लोगो को फ्री आफ कास्ट वितरण कर देते है बताते चले ये महाशय साबुन के बडे कारोबारी भी है । इधर बिठूर के प्रसिद्ध गणेश मन्दिर के मुख्य पुजारी वेदान्त प्रकाश राव टाकलीकर बप्पा की महिमा बताते है महाराष्ट्र से आए गणपति बोआ  ने स्वप्न के आधार पर मिट्टी के टीले को खोदा तो नीचे विराजमान बप्पा को बाहर  निकाला बस फिर क्या था ख्याति इतनी बढी ग्वालियर के सिंधिया ने यहाँ जब माथा टेका तो उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई अब तो हर पन्द्र दिनो मे पडने वाली चतुर्थी पर बप्पा का हर चतुर्थी पर उत्सव का वातावरण रहता है कानपुर के प्रख्यात आचार्य पटवर्धन चतुर्थी के अवशर पर ठप्पा के भक्तो को गाइड करते है।

No comments: