Translate

Saturday, August 31, 2019

कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने दिखाई दरियादिली


लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चपरतला खीरी।। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने दिखाई दरियादिली रहजनिया में 3 दिन पहले शहजहापुर में हुए एक्सीडेंट मे दो भाइयों सहित मां की दर्दनाक मौत हुई थी। वहां पहुंचे विधायक ने परिवार को सांत्वना देते हुए प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। वही कुछ दिन पहले जमुनिया कढीले में कांवर लेकर जा रहे हैं जमुनिया कढिले गांव के निवासी रवि सिंह चपरतला पुल पर एक्सीडेंट में  पैर कट गया था वहां पहुंचे कस्ता विधायक ने मुख्यमंत्री  राहत कोष से  सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया उसके बाद जमुनिया शहवाज  मे 2 दिन पहले  सांड के हमले में महिला की मृत्यु हो गई थी उस परिवार को भी सांत्वना देने पहुंचे।

No comments: