Translate

Thursday, August 29, 2019

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. डी.के.सिंह के निर्देशन में राजकीय आश्रम पध्दति विधालय सलोन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य का किया आयोजन


रायबरेली।। जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ. डी.के.सिंह के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम  सलोन ब्लाक के चयनित राजकीय आश्रम पध्दति विधालय मोहम्मदाबाद सलोन मे कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य कमल राज पाल व (RBSK)टीम सलोन द्वारा  किया गया।RBSKटीम सलोन द्वारा कार्यक्रम राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति जागरुकता बढाना व जिसमे पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशा वृत्ति, यौन आधारित हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य तथा किशोरो को समान्यता होने वाली समस्यो के बारे मे जानकारी दी गयी। डाँ पुनीता शुक्ला द्वारा बच्चों को मानसिक रुप से स्वास्थ्य रहने तथा जनपद के किशोरो हेतु क्लीनिक मे किशोर स्वास्थ्य काउन्सलर द्वारा परामर्श दिया जाता है। उक्त कार्यक्रम मे डाँ रिजवान खान द्वारा किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। डाँ. अलोक सिंह ,सुजीत कुमार कस्यप वा देवेन्द्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी ) द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, लेखन का आायोजन कराया गया। डॉ रोली तरसोलिया द्वारा पैष्टिक आहार तथा स्टाल लगाकर कार्यक्रम की जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे तीन प्रतियोगिताओं मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय टीम विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।प्रधानाचार्य कमल राजपाल ने बताया कि इस तरह की क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया गया इससे छात्रों में अवश्य ही जागरूकता आएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कार्यक्रम को कराने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्दाबाद  सलोन मे चित्रकारी, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे  प्रथम अनुप्रान्त , प्रभात कनौजिया, द्वितीय विशाल कुमार, तृतीय विशाल कुमार ,उग्रसेन रितेश कुमार ओंकार प्रभात गोविंद कुमार  शिवम मौर्या सचिन कुमार इंद्रजीत सोनकर आकाश विजेताओं  को शील्ड प्रदान किया।इस अवसर पर अंजनी कुमार राय ,ए.एन.एम.माधुरी लता मौर्या, गीता तिवारी, शिवपूजन सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार सिंह, दुर्गा देवी, ज्योति सिंह ,संजय कुमार ,आरपी सिंह ,अंजू सिंह, आझा तिवारी, शमशेर ,आंगनबाड़ी कार्यकत्री कुशम देवी ,लालती देवी, नीलम देवी आदि लोग उपस्थित रहे ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: