श्यामो,आगरा।। आगरा शमशाबाद रोड स्थित श्यामों रोड पर अकबरपुर के गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन को पिछले महीने गौशाला बनाने के लिये स्वीकृत किया था ।जिसकी राजस्व विभाग ने टीम गठित कर नीम खुदाई भी कराई थी ।लेकिन फिर कोई कार्यवाही नही हुई ।इसको लेकर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने कई बार बिभाग को लिखा लेकिन बिभाग ने मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी महोदय ने अपनी आख्या में बताया कि जनपद में 2 ब्रह्द गौ संरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे से एक ग्राम चीत में बनकर तैयार है इसके अतिरिक्त 59 अस्थाई गौ संरक्षण का निर्माण कराया जा रहा है ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चीत गांव में अभी तक बाउंड्री तक नही बनी है फिर भी कागजो में गौशाला को तैयार दिखाया जा रहा है ।किसानो के साथ घोर अन्याय है ।श्री लोधी ने बताया कि श्यामों, दिगनेर, गुतिला,बरौली अहीर,लोधई ,पवावली,नोफरी,बसझेरा,नगला नाथू,बमरौली कटारा,बुढेरा, ब्रह्मनगर,चमरौली आदि गाँव के किसान भाईओ को अकबपुर पुर गांव में श्यामो रॉड पर गौशाला का निर्माण करा दिया जाय तो उक्त गांवो के किसान भाई अपनी फसलो को बचाने में काफी हद तक सफल रहेंगे।श्री लोधी ने जल्द जिलाधिकारी महोदय से अबिलम्ब क्षेत्र का कर गाटा संख्या 900 पर 14 बीघा जमीन पर गौशाला निर्माण कराने की माँग की है ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment