Translate

Monday, August 26, 2019

डीएम ने डीपीआरओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण


फिरोजाबाद।। डीएम ने डीपीआरओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया वही स्वच्छ ग्रामीण भारत मिशन को पलीता लगाते आउटसोर्सिंग कर्मी डीसी पुनीत निगम की कार्यशैली पर लगाई कडी फटकार और सुधार न होने पर हटाने के निर्देश भी दिए। वही डीपीआरओ को कार्य में शिथिलता, लापरवाही व कार्यालय में अनुशासन न बनाये जाने पर दी कठोर चेतावनी। कार्यालय में सम्बद्ध सफाई कर्मी नवनीत कुमार व रघुवीर सिंह को निलम्बित करने के दिये निर्देश।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान की। वह प्रातः 11 बजे अचानक जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो पाया कि डीपीआरओ कार्यालय की उपस्थिति पंजिका कार्यालय के वरिष्ठ सहायक द्वारा अलमारी में बंद होना बताया गया, जिससे स्टाफ अपनी उपस्थिति भी नही लगा पा रहे थे। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गन्दगी पर कडी फटकार लगाते हुए अपने निरीक्षण में जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये मैनपावर एजेन्सी से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी जिला समन्वयक पुनीत निगम की इस कार्यशैली पर कडी फटकार लगाते हुये उन्हे कड़ी चेतावनी दी, कि स्वच्छ ग्रामीण भारत मिशन के कार्याेें में सुधार न होने पर उन्हे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जायेगा। उन्होने कार्यालय में सम्बद्ध किये गये सफाई कर्मियों नवनीत कुमार व रघुवीर सिंह द्वारा फीडबैक व कार्यवाही का अंकन पंजिकाओं पर ठीक से न किये जाने पर उन्हे निलम्बित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सभी स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिये है कि ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्याें में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि इस वर्षा के मौसम में गांव में जल भराव, नाली सफाई, कीटनाशक छिड़काव आदि का विशेष ध्यान रखा जाये जिससे ग्रामीण क्षेत्र में डायरिया व अन्य संचारी रोग नही फैलने पायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: