Translate

Saturday, August 31, 2019

परिजनों के अनुसार नवजात शिशु सघन इकाई में रखे ज़िंदा बच्चे को नर्स ने बताया मृत

अगर ऐसे होगा सौ शैय्या अस्पताल में नवजात बच्चों का इलाज तो कैसे शांत हो पाएंगे परिजन

बताया जब दूसरी नर्स ने आज सुबह लगाई ऑक्सीजन तब चल रहीं थीं सांसे-बच्चा है ठीक

फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है यह लापरवाही भरा मामला

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिला महिला अस्पताल के सौ शैय्या में लापरवाही की हद उस वक्त पर हो गई, जब हाल ही के एक नवजात को जो कि नवजात शिशु सघन इकाई (एसएनसीयू)में रखा था को रात्रिकालीन डयूटी पर तैनात नर्स ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को फोन कर बताया गया कि बच्चा एक्सपायर हो गया है। जब परिवारीजन आये और बच्चे को देखा तब दूसरी नर्स ने तुरंत ऑक्सीजन लगाई तो पता चला बच्चे की सांस चल रही थी। बच्चे के परिजनो ने बताया रात्रिकालीन डयूटी पर तैनात नर्स दीप्ति निगम की बड़ी लापरवाही है यह। नर्सो को अपनी डयूटी पर ध्यान देना चाहिए। फिलहाल यह लापरवाही का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: