आगरा । करण समाज के मंदिर जहार वीर बाबा के मंदिर के पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर राधा नगर आगरा मे भगत श्री अजय करण के द्वारा मंदिर का संचालन किया जाता हे । हर वर्ष यहा भक्त काफी संख्या मे आते हे । और अपनी मनोकामना पूरी करते हे । इस जगह बहुत आस्था हे यहा रोज भक्त सायं कालीन आरती मे पहुँच कर पुण्य लेते हे । आज के अवसर पर आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल , क्षेत्रीय विधायक राम प्रताप चौहान , पार्षद भूपेंद्र शर्मा ,व संजय सिंह करण जी फीता काट कर उद्घघाटन किया । संजय सिंह ने सांसद जी का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत व अभिनन्दन किया । और अजय सिंह करण भगत जी ने विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया । इस मौके लाखन सिंह , राजपाल जी , भगवान सिंह , मूल चंद एवं तमाम समाज बंधु और उपस्थिति रहे ।सांसद व विधायक जी ने क्षेत्रीय समस्यायों को जल्द निस्तारण का भी भरोसा दिलाया । और कहा ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए । बता दें कि राधा नगर मे करण समाज की 500 की संख्या मे लोग निवास करते है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment