Translate

Monday, August 26, 2019

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्क्रम (RBSK) टीम बी सलोन द्वारा प्राथमिक विद्यालय सलोन बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप


सलोन,रायबरेली ।। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल़ोन द्वारा प्राथमिक विद्यालय सल़ोन में  105 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया  जिसमें से  4 बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोन रिफर गया है। RBSK (B)टीम द्वारा  बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जिसमे पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशा वृत्ति, आधारित हिंसा, प्रजनन स्वास्थ्य तथा बच्चों को समान्यता होने वाली समस्यो के बारे मे जानकारी दी गयी। डाँ पुनीता शुक्ला द्वारा बच्चों को मानसिक रुप से स्वास्थ्य रहने तथा जनपद के मानसिक बच्चों को  स्वास्थ्य काउन्सलर द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है।।उक्त कार्यक्रम मे डाँ.अलोक सिंह द्वारा बच्चों को आर्यन की गोली खाने का तारिका व लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। देवेन्द्र भारती (नेत्र परीक्षण अधिकारी ) द्वारा सभी बच्चों की आखों की जाच कर आखों सुरक्षित रखने के उपाय बच्चों को बताया बच्चों को टीवी, मोबाइल से दूर रहना चाहिए अगर आख मे कोई परेशानी होती हैं तो तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या जिला अस्पताल मे जाकर आख के डॉक्टर को दिखना चाहिए । RBSK कार्यक्रम मे सरकारी विधालयो या एडु विधालय मे वर्ष मे एक बार व आगनबाड़ी केन्द्रो पर वर्ष मे दो बार जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हित कर जनपद के जिला अस्पताल मे लेजर बच्चों दिखाया जाता हैं जो इस कार्यक्रम कुल 38बिमारियों का नि.शुल्क इलाज कराया जाता है और बच्चों को नि.शुल्क चश्मा भी दिया जाता है जिस बच्चों कमी होती । इस अवसर पर प्रधानाचार्या अशफाक जहाँ, साहयक अ. तलव जहाँ,अजीत प्रताप सिंह, रीनू सिंह, माधुरी लाता मौर्या(ANM)

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: