Translate

Saturday, August 31, 2019

चोरों ने बाइक पर किया हाथ साफ चोरों के हौसले बुलंद


डलमऊ,रायबरेली।। दिन-दहाड़े सीओ कार्यालय व तहसील गेट के सामने खड़ी स्प्लेंडर बाइक को उचक्कों ने पार कर दिया है सूचना पर पहुंची यूपी डायल हंड्रेड जांच पड़ताल करने के बजाय खानापूर्ति करते नजर आए। जानकारी के अनुसार डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के शेखवाड़ा निवासी गुलाम हुसैन पुत्र दीन मोहम्मद UP35AA0334 स्प्लेंडर ब्लैक कलर की बाइक से डलमऊ तहसील आये हुये थे।वह बाइक को खड़ी करके किसी काम से कचहरी गया हुआ था।बीस मिनट बाद जब वापस आया तो गाड़ी नहीं दिखी।आसपास के होटल मालिकों से पूछताछ की लेकिन कहीं पता नहीं चला। भुक्तभोगी ने चोरी की सूचना यूपी हंड्रेड डायल के सिपाहियों को देकर अवगत कराया लेकिन यूपी हंड्रेड डायल के सिपाही उसे कोतवाली भेज कर खानापूर्ति कर लिया। दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी की घटना से लोग आहत है।कोतवाली प्रभारी श्रीराम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जांच पड़ताल की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: