ओडिसी इण्टरनेशनल-2019 का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में
ब्यूरो समाचार लखनऊ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखनऊ ।। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ का भव्य उद्घाटन कल 21 अगस्त, बुधवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। डा. महेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ओडिसी इण्टरनेशनल के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरान्त, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 प्रतिभागी छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के आने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। नबीन औद्योगिक केदार बहादुर रीता सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल, माउन्ट व्यू इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल, नेपाल, आर्चिड साइन्स कालेज, नेपाल, डेलही पब्लिक स्कूल, मध्य प्रदेश, हिल टॉप स्कूल, झारखण्ड, सेंट जोसेफ इण्टरनेशनल स्कूल, हरियाणा, पठानिया पब्लिक स्कूल, हरियाणा, गोबिन्दगढ़ पब्लिक स्कूल, पंजाब, भवन्स बी.पी. विद्या मंदिर, महाराष्ट्र, सेंट मार्क्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पब्लिक स्कूल, दिल्ली, बाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली एवं मैक्सफोर्ट स्कूल, दिल्ली, आदि छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने भव्य स्वागत किया। श्री शर्मा ने बताया कि प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा। देश-विदेश से लखनऊ पधारे सभी प्रतिभागी छात्र कल 21 अगस्त को अपरान्हः 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू होंगे। श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2019’ का आयोजन 21 से 24 अगस्त तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि ओडिसी की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को तो उभारेंगी ही अपितु उनके मनोबल व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होंगी एवं चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने का हौसला देंगी।
No comments:
Post a Comment