रक्षाबन्धन त्योहार कर वापस घर जारहे थे परिवार सहित
सौरिख,कन्नौज।। रक्षाबन्धन त्योहार मानकर अपने घर परिवार सहित जारहे थे।वंही तालग्राम की तरफ से आरही मोटरसाइकिल आपस मे टकरा गई।जिसमें घायलो की गंभीर हालत देख रिफर करदिया गया । बताते चले कि ग्राम बिकूपुर थाना छिबरामऊ निवासी सोनू पुत्र राजवीर अपनी पत्नी सुनीता व साले दिलीप पुत्र नन्द लाल निवासी गोपालपुर थाना इंदरगढ़ व बच्चे के अपनी ससुराल गोपालपुर से हाइवे की सर्विस लाइन से घर वापस जारहे थे ।वीरभान नगला के पास तालग्राम की तरफ से आरहे विवेक पुत्र अजयपाल व अजयपाल पुत्र मुंशी लाल निवासी कुतुपुर जीनका फोन आने पर वह बात करने लगा तभी सामने से आरही मोटरसाइकिल से टकरागयी जिसमे घायल होगये ग्रामीणों के फोन पर पहुंची पी आर वी 1653 ने पहुच कर घायलो 108 एम्बुलेंस व प्राइवेट वाहन से सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले आये जंहा से घायलो इलाज के लिए रिफर करदिया गया।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment