Translate

Sunday, August 18, 2019

शहर में बढतेअपराधो को देखते हुए एसएसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। एक्शन में एसएसपी अनंत देव तिवारीबढ़ते अपराध को देखते हुए एसएसपी ने बुलाई क्राइम मीटिंग शहर के सभी थानेदार सीओ और एसपी मीटिंग में मौजूद रहे। एसएसपी ने बजरिया, कल्यानपुर, चकेरी नौबस्ता इंस्पेक्टर की लगाई क्लासपेंडिंग पड़े मुकदमो को निस्तारण करने के आदेश दिए। एसएसपी की थानेदारो पर टेढ़ी नजरआज हो सकते हैं कई थानेदारो के तबादले मलाईदार थानों के प्रभारियों पर गाज भी गिर सकती है।

No comments: