रायबरेली।। डीह श्रावक बुद्ध विहार मदनपुर सराय मानिक डील मे सतगुरु कबीर विचार संस्थान व कबीर न्यूज़ उत्तर प्रदेश द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भंते कमल सील, जितेंद्र वर्धन, विवेकानंद, विमल बोधी, बुद्ध वंदना के साथ निशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ किया गया । यह आयोजन नेत्र परीक्षण अधिकारी डाक्टर देवेंद्र भारती के अनुकंपा से निशुल्क गया जोकि बहुत ही पुनीत कार्य है। डॉ देवेंद्र भारती ने हमें बताया कि मनुष्य को अपने जीवन काल में आंखों का दान अवश्य करना चाहिए जिससे आपके द्वारा किया हुआ अंग दान से दूसरे को नई जिंदगी मिलती हैं और इस खूबसूरत दुनिया को देख सकता है। शिवर में आए हुए मरीजों का बहुत ही बारीकी के साथ निरिक्षण किया जिसमें से लगभग 150 मरीजो को आंखों की जांच की गई और सही परामर्श दिया गया जिसमें से 12 लोगों में मोतियाबिंद की मरीज मिले जिन्हें सही मार्गदर्शन दिया गया । मरीजो को आई ड्राफ्ट एवं दवाइयां वितरित की गई। शिविर में आए हुए लाभार्थियों को धूम्रपान, नशा आदि व्यसनों से दूर रहने के लिए जन जागरूक किया गया, नशा से शरीर में अनेक बीमारियों को दावत मिलता है जिसमें से कैंसर टीवी आदि भयंकर बीमारियां होती है । इस मौके पर नीलम ब्यूरो चीफ कबीर न्यूज़, संवादाता अनिल कुमार, मनीष कोरी, रामभवन पत्रकार, रामपाल कोरी, अमित, शिव प्रसाद गौतम, हरिश्चंद्र, सुमन, रामखेलावन, शिव शंकर माहौर, रविंद्र बंसल, बुद्ध प्रकाश, अशोक सावंत,राज गौतम, करूणा सीन गौतम आदि लोग उपस्थित थे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment