Translate

Sunday, August 18, 2019

शातिर चोर के हौसले बुलंद लगातार चोरियो को दे रहे अंजाम पुलिसिंग हुई फेल


रायबरेली।। जनपद में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करने में रायबरेली पुलिस को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं जिस तरह से रायबरेली की चंपा देवी मंदिर के पीछे सबबागी कॉलोनी में चोरियां हो रही हैं और उन  चोरियों का खुलासा ना होना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका है 1 महीने में लगातार कई घरों सहित दो गाड़ियां भी चोरी हो गई लेकिन रायबरेली पुलिस है इन चोरियों का खुलासा करना बेहतर नहीं समझती रायपुर के निकट नई बस्ती बसी है जिसे सबबागी कॉलोनी कहा जाता है वहां पर चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं चोर दिनदहाड़े गाड़ियों पर हाथ साफ कर देते हैं अभी एक महीना पहले ही अली मियां कॉलोनी गेट नंबर 2 से एक बाइक चोरी हुई थी अभी उसका खुलासा भी नहीं हुआ था की सबबागी कॉलोनी से दूसरी बाइक भी चोरी हो गई जिसका मुकदमा तो पुलिस ने लिख लिया है लेकिन एक हफ्ता बीतने को है लेकिन खुलासा नहीं हुआ वही सबबाकी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार चोरियों की एफ आई आर दर्ज कराई है लेकिन पुलिस खानापूर्ति तो करती है लेकिन खुलासा नहीं करती जबकि रायपुर क्षेत्र में स्मैकयो का बोलबाला है जिसकी वजह से यह चोरियां होती रहती हैं पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए लेकिन पुलिस है कि अपनी पीठ थपथपाने में ही मस्त रहती है जिससे सब बागी कालोनी के निवासियों में आक्रोश है अब तो सबबागी कॉलोनी के लोग रात में खुद ही पहरेदारी करते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: