Translate

Sunday, August 18, 2019

नगर अध्यक्षा एवं ई ओ के आदेश को दिखा रहे ठेंगा,कार्यवाही लाज़मी है


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर तीर्थ पर प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाअभियान में लक्ष्मण घाट रामघाट गऊघाट सहित अन्य घाटों पर की गई साफ सफाई इसके बाद सभी सदस्यों ने गंगा घाटों पर आए हुए तीर्थयात्रियों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की वही सदस्यों का कहना है की लक्ष्मण घाट की सीढ़ियों के नीचे सफाई कर्मचारियों द्वारा एकत्रित किया गया कूड़ा ना उठने के कारण आज गंगा में समा रहा है जिससे सदस्य दुखी हैं जिसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ निर्मला सिंह जी से की तो उन्होंने तत्काल जिम्मेदार ठेकेदार व सफाई कर्मचारियों को कूड़े का निस्तारण व महिला वस्त्र परिवर्तन कच्छ से सफाई कर्मचारी के मेट द्वारा  डाला गया ताला तत्काल हटाने का आदेश दिया था लेकिन फिर भी मनमानी चल रही है जिस पर अध्यक्ष जी व अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात भी कही लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी गंगा से कूड़ा नहीं हटाया जा सका और घाटो पर पड़ी गंदगी की सफाई हो सकी इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा कासी तिवारी गोलू सिंह लालजी अवस्थी अखिलेश सक्सेना रामविलास निषाद अनिल निषाद मोहित शशांक शुक्ला आदि उपस्थित रहे इन्होने कहा जबतक अध्यक्षा डा सिंह कडी कार्यवाही नही करती ठेकेदार और कारिन्दो आदेश की अवहेलना करते ही रहेगे।

No comments: