सौरिख, कन्नौज।। कस्बे में स्थित जर्जर पड़ा पशु चिकित्सालय नही है।बाउन्ड्री बाल आवारा जानवर घुसते है।जिसकी सूचना उच्चाधिकारियो को कई बार अवगत कराया गया लेकिन स्थित बनी हुई जैसी की तैसी। सौरिख कस्बे में स्थित पशु चिकित्सालय दयनीय दशा से गुजर रहा है अस्पताल के आसपास बनी बाउन्ड्री बाल टूटी पड़ी जिससे आवारा जानवर खुलेआम घूमते देखे जासकते है।अस्पताल की छत जर्जर है।कभी भी नीचे आसकता है।जहाँ कभी भी हादसा हो सकता है।पशु चिकित्साधिकारी डॉ मोहन सिंह ने बताया कि इसभवन का निर्माण सन 1968 में हुआ था।जिसको लगभग 50 बर्ष से ज्यादा हो गए है।जिसकी छत पूरी तरह से खराब हो चुकी है।बारिश में पानी टपकता है।बाउन्ड्री बाल न होने कारण आवारा जानवर अन्दर घुस आते है।हमलोगों के आवास भी जर्जर हो गए जिसकी सूचना हमसे पहले रहे डॉक्टरों द्वारा लिखित में दी जाचूकी है।और हमने कई बार मौखिक रूप से अधिकारियों को दी गयी और उनके द्वारा अनेको बार आश्वासन दिया गया यह भी कहा कि लखनऊ से टीम आएगी और उसको बनवायेगी लेकिन अभी तक कोई नही आया नही कोई सुनवाई हुई है। वंही कंपाउंडर संजय सिंह यादव ने कहा कि हम लोगो ने अपने आवास रहने युक्त बनाने के लिये कई बार अपने पास से पैसा खर्च कर चुके है।लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment