Translate

Thursday, October 5, 2017

बोले-बिना किसी राजनीतिक दबाव के करेंगे कार्य - एसएसपी डॉ मनोज कुमार

नवागत एसएसपी को दस दिन बाद आयी मीडिया की याद, हुए रुबरू हुए

बोले-बिना किसी राजनीतिक दबाव के करेंगे कार्य - एसएसपी डॉ मनोज कुमार

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के नवागत एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने लगभग दस दिन पूर्व जिले में चार्ज लिया था। आज दोपहर प्रेस मीट रख वे यहाँ के पत्रकारों से रुबरू हुए। सबका परिचय प्राप्त किया और कहा पुलिस से अधिक मीडिया के सूत्र होते हैं अगर यह दोनों मिल जाएँ तो अपराधों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है। आगे बताया कानून व्यवस्था में सुधार लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। शहर में लगने वाले जाम और डग्गेमार वाहनों पर शिकंजा कसना उनकी दूसरी प्राथमिकता है। आगे बताया शहर में नाबालिगों को किसी तरह के वाहन नहीं चलाने देंगे ताकि जाम न लग सके। साथ ही बताया वह बिना किसी राजनीतिक दबाव के अपना काम करेंगे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: