श्यामलता आनंद के खिलाफ़ लामबंद हुए ग्राम प्रधान
आगरा ।। एसडीएम एतमादपुर श्यामलता आनंद के खिलाफ़ लामबंद हुए ग्राम प्रधान, कल तहसील दिवस में बरहन ग्राम प्रधान पति विजय सिंह के साथ एसडीएम ने की थी अभद्रता, एसडीएम के अकड़ू और बातचीत के लहजे से जनता सहित अधिकारी भी है परेशान, कार्यवाही की धौस देकर ग्राम प्रधान से करवाना चाहती है अनैतिक विकास कार्य थाने में प्रधान से जबरन लगवाना चाहतीं हैं समर ।।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment