Translate

Saturday, August 17, 2019

अब भू माफियाओं पर होगी सुनिश्चित कार्यवाही एसडीएम महाराजगंज



महाराजगंज, रायबरेली।। कोतवाली क्षेत्र के सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीन अभियुक्तों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आपको बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में सेनपुर मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव निवासिनी शिवरानी पत्नी राम लखन ने शिकायती पत्र देकर गांव के ही दबंग भूमाफिया अमित जायसवाल पुत्र अरुण , राज सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह , बाल किशोर उर्फ बालू पुत्र शिव नारायण पर ग्राम सभा की खलिहान की सुरक्षित जमीन पर निर्माण किए जाने की शिकायत  उपजिलाधिकारी  विनय कुमार सिंह से की थी मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने हल्का लेखपाल बृजेश सिंह गौतम व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व टीम द्वारा दिए गए शिकायती पत्र पर जांच कर यह रिपोर्ट दी गई कि ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन व सर्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 2/3 के तहत शिकायत सही पाई गई तथा हल्का लेखपाल बृजेश सिंह गौतम की तहरीर पर लोक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत अमित जायसवाल पुत्र अरुण जायसवाल राज सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह बाल किशोर पुत्र शिव नारायण यादव के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर शांति भंग की आशंका में जेल भेज दिया गया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: