Translate

Saturday, August 3, 2019

श्यामो मे बिजली का तार टूटने से एक गाय की मौत,चार लोग बाल-बाल बचे


श्यामो,आगरा।। श्यामों स्थित कोठी मोह्ल्ला मे विजली का तार टूटने से एक गाय की मोके पर ही मौत हो गई  तथा इस तार के टूटने से  बाहर सो रहे राजवीर सिंह पुत्र कंचन सिंह ,नित्तो पुत्र शंकर लाल ,गोपालदास पुत्र भगवानसिंह व धर्मवीर सिंह पुत्र कंचन सिंह इस हादसे से बाल बाल बच गये ।समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने मोके पर जाकर देखा कि बिधुत विभाग की भारी लापरबाही के कारण हाद्सा हुआ है ।दक्षिनांच्ल बिधुत बिभाग ने श्यामों मे 190फीट की दूरी पर पोल लगाये है जिससे बहुत ही ज्यादा दूरी हो जाती जिससे तारो का खिचाव हो जाता है तार टूटते रहते है तथा तार भी पेडो के बीच से गुजर रहे है जिससे कभी भी बडा हाद्सा हो सकता है ।इस अवसर पर 100नम्बर पर सूचना दी पुलिस मोके पर आ गई ।लेकिन विधुत विभाग से कोई भी अधिकारी न आने पर सूचना जिलाधिकारी कार्यालय सूचना दी तो एसीएम फोर्थ को सूचना गई ।एसीएम जी ने थाना पुलिस ताजगंज पुलिस को सूचित किया एकता चौकी से दोने एंचार्ज सोनू कुमार व ललित कुमार मय फोर्स के पहुँचे तब क्षेत्रिय एसडीओ श्री आलोक गुप्ता पहुँचे तब उनको समाज सेवी विजयसिंह लोधी ने लिखित माँग पत्र दिया जिसमे जर्जर तार व 190 फ़ुट की दूरी पर लगे पोलो की दूरी 40 फ़ुट किये जाने तथा ट्रान्सफार्मर की चारदिवारी बनबाने की माँग को स्वीकार किया तथा 8दिन समस्या का हल करने का आस्वासन पर ही गाय को उठने दिया।इस अवसर पर श्यामो प्रधान भूरा राजपूत,टिन्न्कू प्रधान,जितेन्द्र देपुरिया,सीके भाई,विश्नूराजपूत ,राजकुमार राहुल ,गोपाल दास,मुन्नालाल एड,बासूदेव,वीरेन्द्र राजपूत आदि गौ रक्षक उपस्थित रहे थे ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: