Translate

Saturday, August 3, 2019

श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिये उमडा जन शैलाब


आगरा।। जनपद के तहसील फतेहाबाद के गांव पारौली सिकरवार में एक भागवत का आयोजन किया गया। जिसमें  काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली  वही कथा वाचन श्री शास्त्री कंचन जी महाराज ने श्रीमुख से कथा का वाचन करते हुये सभी भक्तजनो का मन मोह लिया। तो वही  लोगों ने  भागवत का  जमकर आनंद लिया वहीं आज भागवत कथा में काफी श्रद्धालुओं की भी उमड़ी वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां काफी संख्या में भागवत सुनने के लिए लोग आते हैं और इस भागवत का जमकर आनंद लेते हैं वही इस भागवत में महिला वह पुरुष जमकर नाच गाने व भजन कीर्तन भी करते हैं। वही कथा वाचक श्री कंचन शास्त्री जी ने आज भागवत में श्री राम विवाह के वारे में लौगो को विस्तार से बताया तथा यह भागवत 4 अगस्त को समाप्त की जाएगी तथा साथ साथ 5 अगस्त को विशाल भंडारा भी किया जाएगा । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में भागवत सुनने के लिए लोग मौजूद रहे तथा वहीं  उपस्थिति परीक्षित ,देशराज यज्ञपति, पीतम सिंह, सुम्मेर सिंह, मिहीलाल वर्मा,ब्रिरमचारी .शीलेन्द्र वर्मा  सत्यप्रकाश वर्मा शिव चरन भूरी सिंह कालीचरन अजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: