Translate

Saturday, August 3, 2019

दबंगों ने 12 वर्षीय विकलांग को पीटा, मौत


बण्डा,शाहजहाँपुर।।योगी सरकार में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह आए दिन कमजोर और असहाय आदमी के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं और पुलिस प्रशासन भी उनका साथ देकर उनके हौसले बुलंद किए हुए है । ऐसा ही एक मामला बण्डा थाने के गांव मुहिउद्दीनपुर का है जहां दबंगों ने एक विकलांग बच्चे  को इतना पीटा की उसकी मौत हो गयी और पुलिस मूकबधिर बनकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही ।थाना क्षेत्र बण्डा के गाँव मोहिउद्दीनपुर की रामकली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 28 जुलाई को गांव के ही दबंग सोनू, अजय, कन्हैया, सचिन पुत्रगण राधे व राखी पुत्री राधे व ईश्वरवती पत्नी राधे ने नाली के मामूली विवाद को लेकर  झगड़ा हो गया था उसने 29 जुलाई को मामले की तहरीर थाने में दी थी उसके बाद 30 जुलाई को दबंगों ने उसके12 वर्षीय विकलांग बच्चे सोवेंद्र के साथ कुछ इस तरह से मारपीट की है कि उसकी चौथे दिन मौत हो गयी । ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी नाली में कराए जा रहे प्लास्टर का थोड़ा सा हिस्सा छूट जाने से नाराज दबंगों ने बच्चे के परिजनों के साथ भी मारपीट की, दबंगों ने उसके घर में रखे हुए कपड़ों में भी आग लगा दी । इस मामले में पुलिस को जब शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया तो पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए एनसीआर दर्ज कर ली और बच्चे के परिजनों को वहां से भगा दिया । शनिवार सुबह आज सोवेंद्र की मौत हो गयी । रामकली के पति हरिश्चन्द्र की करीब 8 वर्ष पहले ही मौत हो गयी थी । उसका बड़ा बेटा जोगेंद्र मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था । रामकली का छोटा बेटा अंशिक भी विकलांग है झगड़े के वक्त वह  अपने घर से भाग गया जिससे वह बच गया । ससुराल से आई लड़की चमन व उसका पति सुशील भी इस झगड़े के वक्त घर पर ही था । रामकली के 6 बार थाने जाने के बाद भी आजतक उसे किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी । सोवेंद्र की मौत के बाद रामकली के दामाद सुशील ने बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान को फ़ोन किया उसके बाद भी बण्डा पुलिस ने पीड़िता परिवार के घर जाना मुनासिब नहीं समझा । उसके बाद सुशील ने पुलिस अधीक्षक एस एस चिनप्पा से फोन पर घटना की जानकारी दी तब कहीं जाकर बण्डा पुलिस पीड़िता के घर गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा । पीड़ित परिवार का कहना है अगर बण्डा पुलिस ने दोषियों को पकड़कर जेल नहीं भेजा तो वह घर छोड़कर जाने को मजबूर होंगे ।  इससे पहले भी इसी गांव मे दंबगों ने पहले भी एक परिवार के साथ बड़ी निन्दनीय घटना की थी जिसके कारण वह परिवार भी अपना घर छोडकर चला गया था। पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा । फिलहाल इस संबंध में बण्डा थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालयान ने बताया कि उक्त घटना की एनसीआर दर्ज की जा चुकी है और दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश भी दी जा रही है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

No comments: