नवाबगंज,उन्नाव।। नवाबगंज क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था एचएलएस पब्लिक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने इस शैक्षिणिक सत्र 2017,-18 में हुई बोर्ड परीक्षाओ में महत्तम अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत परिणाम दिया जिसमें म्रदु श्रीवास्तव 85.83% ,शिवांशी यादव व प्रशंसा 82.5% ,तुबा कौसर 79.8% संजीता जाय सवाल 86% प्रियंजली गुप्ता 83.2% दुर्गेश यादव 76% अंक प्राप्त किया। अवगत करा दे कि16 मई 2018 दिन बुधवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुरेन्द कुमार मौर्य एस डी आई व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप लश्करी अध्यक्ष नगर पंचायत नवाबगंज उन्नाव व रवि प्रताप सिंह बी डी सी युवा भा0 ज0 पा0 नेता सुधा शुक्ला राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त शिक्षिका की गरिमा मई उपस्थिति रही अमन राजपूत सभी अतिथियों ने विधार्थियो का उत्साह वर्धन करते हुए अपना आर्शी वचन प्रदान किया वही चौथे स्तम्भ के रूप में आये समस्त कलमकारों का विद्यालय के प्रधनाचर्य श्री अनूप श्रीवास्तव व शिक्षक पुलस्त्य तिवारी ने कलम देकर सम्मानित भी किया।
नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment