आगरा । थाना हरिपर्वत क्षेत्र में गुरूवार दोपहर पूर्व सीएमओ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसका शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। घटना की सूचना फ्लैट को साफ करने पहुंची नौकरानी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को थाना हरिपर्वत क्षेत्र संजय प्लेस में एचआईजी फ्लेट निवासी पूर्व सीएमओ डा. के.सी अग्रवाल का शव गुरूवार दोपहर को उनके ही फ्लैट में मिला। दोपहर को जब फ्लैट को साफ करने के लिए पहुंची नौकरानी ने डांक्टर को पंलग पर पडा देखा तो उसने आवाज लगाई। लेकिन वह पलंग से उठे नही। नौकरानी ने इसकी सूचना पुलिस और सीएमओ के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। बताया गया है कि डा. केसी अग्रवाल मथुरा से दस साल पहले सीएमओ पद से रिटायर्ड हुए थे। जिनका पत्नी से विवाद चल रहा था। डांक्टर की पत्नी अपनी दो बेटियों सुधा, नेहा के साथ पुष्पाजंलि फ्लैट में रहती हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि डांक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच के बाद पता चलेगा कि डांक्टर की किस प्रकार हत्या हुई है। प्रथम दृष्टया मामला हार्टअटैक से मौत होने का लग रहा है।
आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment